गांधी जयंती के अवसर पर भी पक्ष-विपक्ष की राजनीति हावी

 रूडकी। पिरान  कलियर नगर पंचायत की उठापटक की राजनीति का आलम आज  राष्टपिता महात्मा गांघी की 150 वी जयंती के अवसर पर चैयरमेन व प्रतिनिधि सहित अन्य सभासदो की गैर हाजरी  तथा सिर्फ दो ही सभासदो के उपस्थित होने  से उजागर होता दिखाई दे रहा है। पूरे देश मे जहां आज जयंती  को हर्षोउल्लास से मनाने का निर्णय केंद्र व प्रदेश सरकारों ने लिया है वही प्लास्टिक व पोलोथिन उन्मूलन के लिये एकजुट होकर अभियान चलाने के लिये शपथपूर्वक काम करने पर भी बल दिया जा रहा है।लेकिन नगर पंचायत कलियर में सब ठीक ठाक चलता दिखाई नही दे रहा है।जिसकी बानगी आज गांधी जयंती के अवसर पर नो सभासदो में से सिर्फ दो सभासदो को साथ लेकर अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय ने चन्द कर्मचारियो के साथ गांधी जयंती पर पोलोथिन मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाई ओर गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  गांधी जयंती की रस्म को पूरा किया ।जबकि होना ये चाहिये था कि इस अवसर पर नगर के सभी सभासद व अध्यक्ष सहित प्रतिनिधि व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को बुलाकर गांधी जयंती के पावन पर्व पर प्लास्टिक उन्मूलन व अन्य कार्यो की शपथ ली जाती ओर गांधी जयंती पर्व को भी धूमधाम से मनाया जाना चाहिये था।लेकिन नवगठित बोर्ड गठन से लेकर आज तक व नए ई ओ के चार्ज लेने के बाद से नगर पंचायत की राजनीति पक्ष विपक्ष की भेंट चढ़ती जा रही है ऐसे में नगर वासियो के विकास प्रभावित होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।अब देखना यह है कि नगर पंचायत इस नकारात्मक राजनीति से कब तक पीछा छुड़ा पाती है या फिर नगर पंचायत में यही सब देखने को मिलता रहेगा।