महाराष्ट्र में शिवसेना ने विधायकों को 'मातोश्री' बुलाया............

महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद को लेकर दिल्ली में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक हो रही है। दोनों दलों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेता दिल्ली में शरद पवार के आवास पर मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने का फ़ैसला किया है। इसी को लेकर सरकार की रुपरेखा तय की जा रही है। उधर शिवसेना विधायकों को शुक्रवार को मातोश्री बुलाया गया है। शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि सभी विधायकों को 22 नवंबर को बैठक के लिए 'मातोश्री' बुलाया गया है। हमें 5 दिनों के लिए अपना कपड़ा, आईडी कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर आने के लिए कहा गया है. मुझे लगता है कि हमें 2-3 दिनों के लिए एक जगह पर रहना होगा, फिर अगला कदम तय किया जाएगा। उद्धव ठाकरे जी निश्चित रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।