नेवी वॉर रूम लीक मामले में सी. बी.आई पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना................

एक विशेष अदालत ने साल 2006 नेवल वार रूम लीक मामले में सुनवाई के 'निष्फल' रहने के लिए सी. बी.आई पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले में हथियार डीलर अभिषेक वर्मा और विंग कमांडर समेत नौसेना के चार पूर्व अधिकारी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।विशेष लोक अभियोजक के उपलब्ध नहीं होने के कारण अभियोजन पक्ष के गवाह से पूछताछ नहीं हो सकी। इसके बाद अदालत ने यह आदेश जारी किया। विशेष अभियोजक दिल्ली हाईकोर्ट में व्यस्त थे। मामले में गवाह सेवानिवृत्त कमांडर अतुल नाग सुबह से ही अदालत में मौजूद थे।बाद में बताया गया कि विशेष लोक अभियोजक दिल्ली हाईकोर्ट में किसी मामले में फंसे हुए हैं और वह करीब लंच तक आएंगे। इस पर विशेष सीबीआई जज संजीव अग्रवाल ने सीबीआई पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।