निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं। न सिर्फ फंदे के लिए आदेश दे दिया गया है बल्कि चौथे दोषी पवन को मंडोली जेल से तिहाड़ भी लाया गया है। जानिए क्या चल रही हैं जेल में तैयारियां...
गौरतलब है कि निर्भया के दुष्कर्मियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल के अंदर फांसी का चबूतरा तैयार कर लिया गया है। इन सभी तैयारियों के बीच एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि जेल प्रशासन को अभी तक दोषी विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज होने की कोई जानकारी नहीं है।गौरतलब है कि तिहाड़ में इन दिनों जहां फांसी दी जानी है उस कक्ष की सफाई चल रही है। ऐसा तभी किया जाता है जब किसी कैदी को फांसी जल्द ही लगने वाली हो। हालांकि इस पर अब भी जेल प्रशासन कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर रहा है। जेल सूत्रों का कहना है कि उन्हें अभी तक राष्ट्रपति भवन से कोई पुष्टि नहीं आई है कि दया याचिका खारिज हुई है या नहीं। उनका कहना है कि यह सभी प्रक्रिया जेल मैनुअल के अनुसार है।निर्भया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों की नींद उड़ गई है।
मीडिया में चल रही फांसी की खबरें दोषियों तक पहुंच रही हैं। हालांकि अभी उन्हें अलग सेल में रखा गया है, लेकिन दिनचर्या के दौरान जब वे दूसरे कैदियों से मिलते हैं, तो कोई न कोई उनके सामने फांसी का जिक्र कर देता है। नतीजा, वे अब घबराने लगे हैं। चारों दोषी ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं।जेल के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिस सेल में ये दोषी बंद हैं, वहां की जा रही अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था ने भी इन्हें बेचैन कर दिया है। इनके सेल में सीसीटीवी लगाने के अलावा देर रात तक जेलकर्मी भी वहां आते रहते हैं। रात का खाना भी सेल में ही पहुंचाया जा रहा है। इन सबके चलते चारों दोषियों को भी अब यह लगने लगा है कि उन्हें जो खबर मिल रही है, वह सही है।