कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरीं प्रधानमंत्री जी की माँ, अपने बचाए हुए 25,000 रुपये किए भारत के लिए दान.........


कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन भी शामिल हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ ने संकट से जूझ रहे देश को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद की है। दरअसल  COVID -19 के खिलाफ पीएम मोदी की माँ ने पीएम केयर्स में 25 हजार रुपये का आर्थिक योगदान दिया है। हीराबेन ने यह राशि अपनी बचत (सेविंग) से निकालकर पीएम केयर फंड में दान दिया है। दरअसल हीराबेन को कई मौकों पर प्रधानमंत्री का साथ देते हुए देखा गया है। इसके अलावा अक्सर प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर अपनी माँ  का आशीर्वाद लेने गुजरात जाते रहते हैं। इसे पता लगता है की कोरोना से हम सब को मिल कर लड़ना होगा। जय हिन्द! जय भारत!