देहरादून : विश्व कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत में लोक डाउन घोषित कर दिया गया है, जिसको लेकर दून शासन/प्रशासन ने कोहराना महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।
परंतु देहरादून निरंजनपुर मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से आम उपभोक्ताओं को मंडी में प्रवेश करने पर मना किया गया है, शासन/प्रशासन द्वारा निकाटस्थ उपभोक्ताओं के घर के पास मंडी में या होम डिलीवरी के तहत उपलब्ध करा दी जाएगी, यहाँ शासन/प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए गेट के पीछे अवैध गेट बनाकर लगातार खरीददारी की जा रही है ।
उपभोक्ताओं से जानकारी प्राप्त हुई के किसी भी सब्जी के रेट ठीक दोगने कर दिए गए है, जोकि लोगों की जेब पर डाका है जिस से बचने के लिए डायरेक्ट मंडी में अवैध गेट से घुसकर खरीददारी की जा रही है, खास बात यह है कि मंडी समिति द्वारा कोई भी रेट लिस्ट जारी नहीं की गई है, सब्जियों पर दबाकर कालाबाजारी हो रही है ।
शासन/प्रशासन को तत्काल इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी भी मजदूर गरीब उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार ना पढ़ सके, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऐलान किया गया था कि आज प्रातः 7:00 बजे से 1:00 बजे तक बाजार खुले रहेंगे, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो सके।