माजरा वार्ड 77 में गरीबो को बाटा गया कच्चा राशन।

राहुल नेगी के प्रयास से आज माजरा वार्ड नंबर 77 मे सोशल डिफरेंस को ध्यान मे रखते हुए आई एस बी टी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी  व माजरा के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति मे उन लोगो को जिनके पास राशन कार्ड नही थे उन गरीब जरूरत मंद लोगो को कच्चा राशन वितरण किया गया। 



राहुल नेगी कई दिनों से ये नेक कार्य कर रहे है। उनका कहना है की में चहाता हु कोई भी गरीब आदमी भूखा न सोय इसलिए मुझसे जितना होता है में गरीबो की मदद करता हू और आगे भी करता रहूँगा इस कार्य में मनीष कुन्डियाल, राजेश गुलानी व अन्य कई लोगो का मुझे समय समय सहयोग मिलता रहता है।