उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को भी प्रदेश में दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों ही देहरादून के हैं और जमातियों के संपर्क में थे दोनों मरीज देहरादून,आज़ाद कॉलोनी में थे पश्चिम बंगाल के निवासी है फिलहाल, इन्हें सुद्धोवाला में क्वारंटाइन किया गया है। अबतक प्रदेश में कुल 44 मामले सामने आ चुके हैं अबतक प्रदेश से 3344 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2911 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 391 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
अब कुल संख्या हुई 44 जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने की पुष्टि। बोले घबराने की बात नही सारी व्यवस्था है पूरी।