निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा स्त्रोत बन चुका है। बीते 12 घंटे में कोविड-19 के 240 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 38 हो चुकी है। महाराष्ट्र में बुधवार सुबह 18 और पॉजिटिव मामले सामने आए। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। खजराना इलाके में एक ही परिवार के लोग संक्रमित हैं, इनमें 3-8 साल के बच्चे भी शामिल हैं..इस विपदा से लड़ने के लिए अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली विप्रो ने 1125 करोड़ की मदद का एलान किया है पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट।
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान। कोरोना के मरीजों की सेवा करते हुए अपना जीवन खोने वाले हर सरकारी/गैर सरकारी कर्मचारी को 1 करोड़ देगी दिल्ली सरकार। चाहे वो स्वच्छता कर्मचारी, हो डॉक्टर हो या फिर नर्स।