देहरादून: बीते दिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती न्यूरो पेशेंट नैनीताल निवासी एक महिला में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी . वही कल शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिसमे एक एम्स के जनरल सर्जरी वार्ड में कार्यरत 26 वर्षीय स्टाफ नर्स और दूसरे यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में 56 वर्षीय मरीज के अटेंडेंट के रूप में पॉजिटिव मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 54 हो गयी थी। आज अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि एम्स में तीन मामले आने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 54 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। दून अस्पताल में आज दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वही आज प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी हो चुकी है। उत्तराखंड में आज कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. उत्तराखंड में आज एक भी मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नही हुई । जिससे स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है। राज्य में अभी 208 सैम्पलों की सैम्पल रिपोर्ट आनी बाकी है. मौजूदा समय मे कोरोना संक्रमण के राज्य में कुल 18 मामले एक्टिव है।
उत्तराखंड में आज नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव........