देहरादून। उत्तराखंड के पत्रकारों व मीडियाकर्मियों की सबसे बड़ी सशक्त संस्था देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजि. ने कोरोना काल के नायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदानकर उन्हें सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. वी.डी. शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में मानव जाति के प्राणों की रक्षा हेतु विषम परिस्थितिथियों में अपनी जान पर खेलकर शासन, प्रशासन, मीडियाकर्मी, चिकित्साकर्मी, समाजसेवी, पुलिसकर्मी आदि एक लंबे समय से जुटे हैं, जिनको पूरा देश इनको प्रणाम कर रहा है। इनकी जितनी भी प्रशंसा व आभार किया जाए उतना ही कम है। इसी क्रम में देवभूमि पत्रकार यूनियन(पंजी.) ने एक सप्ताह तक कोरोना वारियर्स को प्रतिदिन सम्मानित करने का निर्णय किया है। इसी कड़ी में आज चौथे दिन भी 10 कोरोना वारियर्स को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमे सम्मानित होने वालों में डॉ. हिमांशु रमोला (स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड), डॉ. अजय प्रताप सिंह पुण्डीर (डॉक्टर), सोमपाल सिंह (वरिष्ठ पत्रकार), दीपक धीमान (मीडियाकर्मी), सुरेश चावला (समाजसेवी), सुमित शर्मा (उत्तराखण्ड पुलिस), अंजू भंडारी (आशा वर्कर), कविता धीमान (आशा वर्कर), मनीष कुमार (लाइनमैन UPCL), गोपाल रावत (लाइनमैन UPCL), कोरोना वारियर्स मुख्य थे। कोरोना वारियर्स सम्मान देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) ज़िला इकाई की तरफ से ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर किया जा रहा है जिसमें जिला अध्यक्ष केशव कुमार पचौरी सागर, ज़िला महासचिव दीपक गुलानी, ज़िला सचिव रजत शर्मा, ज़िला संग़ठन मंत्री हरप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, गौरव भारद्वाज, अनुराग सेमवाल आदि द्वारा सम्मान पत्र ऑनलाइन भेजे गये।
देवभूमि पत्रकार यूनियन ने लगातार चौथे दिन भी किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित..........